Connect with us

वाराणसी

योगी सरकार में महिला उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं : डॉ. दयालु

Published

on

वाराणसी। प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने रविवार को सिगरा स्थित कैंप कार्यालय पर जनसुनवाई की। छह घंटे तक चली इस जनसुनवाई में सौ से अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं।

जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी। सभी की फरियादें सुनते हुए मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने कहा कि जनसुनवाई में जनता की समस्याओं की सुनवाई और उनका निराकरण हमारी पहली जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में महिला उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जनसुनवाई के दौरान बलिया निवासी मोनी सिंह ने बताया कि वर्ष 2024 में उनकी शादी लखनऊ निवासी आदित्य प्रताप सिंह से हुई थी। लेकिन ससुराल पक्ष ने झूठ बोलकर शादी कराई थी कि लड़का सरकारी नौकरी करता है। सच्चाई सामने आने पर जब उन्होंने विरोध किया तो उनके पति और ससुराल वालों ने मारपीट की तथा जेठ ने जबरन शारीरिक शोषण किया। मोनी सिंह ने न्याय की गुहार लगाई।

दारानगर निवासी श्याम यादव ने बताया कि उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं और सप्ताह में दो बार डायलिसिस कराना पड़ता है, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण इलाज कराना मुश्किल हो गया है। उन्होंने शासन से आर्थिक मदद की मांग की।

Advertisement

छित्तूपुर निवासी चंदा पटेल ने कहा कि उनका नर्सिंग ट्रेनिंग कोर्स फीस न जमा कर पाने के कारण अधर में लटका हुआ है। उन्होंने आर्थिक सहायता की मांग की। भदोही निवासी रागिनी तिवारी ने बताया कि वर्ष 2017 में उन्हें कृषि कार्य हेतु जमीन आवंटित की गई थी, लेकिन ग्राम प्रधान ने रंजिशवश उसे खारिज करा दिया। उन्होंने पुनः जमीन आवंटन की मांग की।

घसियारी टोला निवासी सुरेश अवस्थी ने घर में निर्माण कार्य के दौरान वीडीए कर्मचारियों द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत की। सोनारपुरा निवासी संजय गुप्ता ने अपनी बहन अनीता गुप्ता पर पुश्तैनी मकान की फर्जी रजिस्ट्री कर बेचने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

बडसरी बलिया निवासी अंगद त्रिपाठी ने कान से न सुनाई देने की गंभीर बीमारी के इलाज हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। काशी विद्यापीठ ब्लॉक की सहायक अध्यापिका नमिता कुशवाहा ने स्पोंडिलाइटिस बीमारी से पीड़ित होने के कारण बीएलओ ड्यूटी से मुक्त किए जाने की मांग की।

ग्राम लक्ष्मीसेनपुर के अभिषेक रघुवंशी ने ग्राम टेकुरी में रोड लाइट, सोलर लाइट, अस्पताल में डॉक्टर के समय पर न आने और दवाइयों की अनुपलब्धता की शिकायत की।

मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी ने बताया कि आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने सभी मामलों का गंभीरता से संज्ञान लिया और संबंधित विभागों को अविलंब कार्रवाई के निर्देश दिए। कई मामलों का त्वरित निस्तारण भी किया गया। जनसुनवाई के दौरान जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी ने सहयोग किया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page