चन्दौली
“योगी सरकार में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है” : डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय
चंदौली। कुछ दिन पहले दवा कारोबारी रोहिताश पाल उर्फ़ रोमी की दुकान बंद कर घर लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना से व्यापारियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। लगातार अलग–अलग पार्टियों के प्रतिनिधि मृतक कारोबारी के घर पहुंचकर शोक जताने का सिलसिला जारी है।
सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय भी रोहिताश पाल के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली और संवेदना प्रकट की। इसके बाद वे घटनास्थल भी गए और पुलिस अधिकारियों को हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने स्पष्ट किया कि अपराधी चाहे कोई भी हो, कानून के शिकंजे से नहीं बच पाएगा। योगी सरकार में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है और आवश्यक होने पर उनके खिलाफ बुल्डोज़र कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में कानून–व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में कार्य हो रहा है। साथ ही कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है और इसमें लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई तय है।
मौके पर समाजसेवी अनिल गुप्ता गुड्डू, राणा प्रताप सिंह, गुरदीप सिंह, चंदेश्वर जायसवाल, अखिल पोद्दार, विशाल तिवारी, अभिमन्यु सिंह, कुंदन सिंह, अभिषेक सिंह, निखिल सेठ, भानु तिवारी, निधि तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
