Connect with us

राज्य-राजधानी

योगी सरकार ने पेश किया बड़ा बजट, यूपी के विकास के लिए खर्च होंगे खरबों रुपए

Published

on

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को वर्ष 2024-25 का बजट सदन में पेश क‍िया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य विधानसभा सदस्य उपस्थित रहे। यूपी के वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने सोमवार को सात लाख करोड़ से ज्‍यादा का बजट पेश किया। योगी सरकार का यह आठवीं बार बजट जारी किया गया है। वित्तमंत्री सुरेश खन्‍ना बजट के दौरान शेरो शायरी पढ़ते भी नजर आए जिस पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ मुस्‍कुराते दिखे। पीछे बैठे भाजपा के सदस्‍यों ने भी उनकी शेरो-शायरी पर वाह-वाह किया। वित्तमंत्री ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की तारीफ में जमकर कसीदे बढ़े।

लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही पेश हो रहे इस बजट में सरकार हर वर्ग को साधने की कोशिश की गई है। धार्मिक शहरों के विकास पर जोर है जिनमें काशी, मथुरा एवं अयोध्या शामिल है। इस बजट में 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं लाई गई हैं। वित्तीय वर्ष के बजट में राजकोषीय घाटा 3.46 फीसदी है। जिसमें कनेक्टिविटी विस्‍तार और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ ही महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों पर फोकस किया गया है। अयोध्‍या, काशी, मथुरा और महाकुंभ के लिए भी योगी सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है।

बजट में सरकार ने पांच हजार करोड़ रुपए से अधिक धार्मिक स्थलों के विकास और इससे सम्‍बन्‍धित इन्फ्रास्ट्रक्टर के विकास के लिए दिए हैं। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि, राम मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्‍या अब वैश्विक रूप से पर्यटन का केंद्र बन गया है। योगी सरकार में यूपी की कानून व्यवस्था में काफी हद तक सुधार हुआ है। लखनऊ में दिल्ली की तर्ज पर 1500 एकड़ में एयरोसिटी का निर्माण किया जाएगा। इसके तहत सेवेन स्टार होटल और अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page