Connect with us

वायरल

यू.पी. बार काउंसिल चुनाव: बलवंत शाही ने न्यायिक क्षेत्रों का किया तूफानी दौरा

Published

on

देवरिया। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल सदस्य पद के प्रत्याशी एवं सिविल कोर्ट, गोरखपुर के पूर्व मंत्री बलवंत शाही एडवोकेट (क्रम संख्या 76) ने देवरिया जिले के विभिन्न न्यायिक क्षेत्रों में तूफानी जनसंपर्क किया। उनकी यह चुनावी मुहिम भाटपाररानी, सलेमपुर और बरहज न्यायालयों तक पहुँची, जहाँ अधिवक्ताओं ने उनका ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व स्वागत किया।

गोरखपुर निवासी बलवंत शाही अपनी जुझारू, कर्मशील और निर्भीक कार्यशैली के कारण अधिवक्ता समुदाय में विशेष पहचान रखते हैं। उन्होंने अपने 15 सूत्रीय एजेंडा को विस्तार से बताया, जिसमें अधिवक्ताओं की सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार तथा न्यायालय परिसर में बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष जोर है।

भारी संख्या में मौजूद अधिवक्ताओं ने उनके विचारों को उत्साह के साथ सुना और जोशीली तालियों से समर्थन प्रकट किया। अधिवक्ताओं ने सार्वजनिक रूप से यह संकल्प भी दोहराया कि वे क्रम संख्या 76 के सामने प्रथम वरीयता (1) का मत देकर उन्हें रिकॉर्ड अंतर से विजय दिलाएंगे।

Advertisement

अपने संबोधन में बलवंत शाही ने कहा कि बार काउंसिल में पहुँचकर वे अधिवक्ताओं की आवाज को पूरी मजबूती के साथ उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि उनके मूल हितों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। देवरिया में उन्हें मिला यह प्रचंड समर्थन यह दर्शाता है कि वे इस चुनाव में एक मजबूत और प्रभावी दावेदार के रूप में उभर चुके हैं, जिन पर स्थानीय अधिवक्ताओं का गहरा विश्वास कायम है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page