वायरल
यूपी में 14 आईएएस और छः पीसीएस अधिकारियों का तबादला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात प्रशासनिक हलकों में बड़ा बदलाव करते हुए 14 आईएएस और 6 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। चार जिलों – बलिया, हरदोई, महाराजगंज और पीलीभीत के जिलाधिकारियों को बदला गया है। साथ ही, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
पूर्व एपीसी मोनिका एस गर्ग के सेवानिवृत्त होने के बाद यह जिम्मेदारी अब तक मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह संभाल रहे थे। दीपक कुमार पहले से वित्त, बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत हैं।
जिलों के नए डीएम इस प्रकार हैं:
मंगला प्रसाद सिंह (अब तक डीएम हरदोई) बने डीएम बलिया
अनुनय झा (डीएम महाराजगंज) बनाए गए डीएम हरदोई
संतोष कुमार शर्मा, अयोध्या नगर आयुक्त बने डीएम महाराजगंज
ज्ञानेन्द्र सिंह, जल निगम नगरीय से स्थानांतरित होकर बने डीएम पीलीभीत
अन्य महत्वपूर्ण बदलाव:
प्रवीण कुमार लक्षकार, डीएम बलिया से हटाकर जल निगम नगरीय में संयुक्त प्रबंध निदेशक बनाए गए
जयेन्द्र कुमार, सीडीओ सिद्धार्थनगर से अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के सीईओ और नगर आयुक्त नियुक्त
मृणाली अविनाश जोशी, संयुक्त मजिस्ट्रेट गोरखपुर से बनाईं गईं सीडीओ सिद्धार्थनगर
रवीन्द्र कुमार-प्रथम, विशेष सचिव संस्कृति से बने विशेष सचिव कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार
संजय कुमार सिंह, डीएम पीलीभीत से हटकर बने विशेष सचिव संस्कृति एवं निदेशक धर्मार्थ कार्य
अपूर्वा दुबे, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण से निदेशक सूडा बनीं
कुलदीप मीणा, सीडीओ बुलंदशहर से बने अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष
निशा, संयुक्त मजिस्ट्रेट मथुरा से बनीं सीडीओ बुलंदशहर
प्रेरणा शर्मा, निदेशक सूडा से बनीं विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण
पीसीएस अधिकारियों में फेरबदल:
उत्कर्ष श्रीवास्तव, एसडीएम संतकबीरनगर से गोरखपुर स्थानांतरित
अलंकार अग्निहोत्री, लखनऊ नगर निगम से बने बरेली नगर मजिस्ट्रेट
प्रकाश चन्द्र, एडीएम वाराणसी से बने हाथरस के एडीएम (न्यायिक)
शिव नारायण, एडीएम हाथरस से बने एडीएम बागपत
विनीत कुमार सिंह, गोरखपुर से बने एडीएम गाजियाबाद नगर
हिमांशु वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर से बने वहीं के एडीएम (वित्त एवं राजस्व)