Connect with us

वाराणसी

यूपी बोर्ड की छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षा 13 एवं 14 मार्च को होगी आयोजित

Published

on

वाराणसी। इंटरमीडिएट की बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा देने से वंचित रह गए या जिनकी परीक्षा छूट गई है,ऐसे छात्र एवं छात्राओं की परीक्षा लेने के लिए परीक्षकों की सूची शुक्रवार को क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को भेज दी गई है ।

परीक्षा संपन्न कराने के लिए राजकीय क्वींस इंटर कालेज गाजीपुर और राजकीय बालिका इंटर कालेज वाराणसी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। राजकीय क्वींस इंटर कालेज केंद्र पर भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान , भूगोल की प्रयोगात्मक परीक्षाए कराई जाएगी । जबकि गृह विज्ञान की परीक्षा राजकीय बालिका इंटर कालेज वाराणसी में होगी। भौतिक विज्ञान की परीक्षा लेने के लिए जौनपुर के शिक्षक विनोद तिवारी और जिले के शिक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह को आदेश दिया गया है। रसायन विज्ञान की परीक्षा जौनपुर के संतोष कुमार रघुवंशी और जिले के शिक्षक कुन्ज बिहारी मौर्य को लेना है।

जबकि जीव विज्ञान की परीक्षा के लिए जौनपुर के शिक्षक हरिश्चंद्र यादव और जिले के शिक्षक इन्द्र जीत करूणाकर को और भूगोल की परीक्षा के लिए चंदौली के शिक्षक सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी और जिले के शिक्षक मनोज कुमार जैसल को आदेशित किया गया है। इसके अलावा गृह विज्ञान की परीक्षा लेने के लिए जिले की पूनम लता भारती को अधिकृत किया गया है ।

छुटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षा 13 एवं 14 मार्च को होगी । अपर सचिव डॉ विनोद कुमार राय ने इस क्षेत्रीय कार्यालय से जुड़े सभी 15 जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि वह अपने जनपद में छूटे हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा की तिथियों से अवगत करा दें।

इसके लिए उन्होंने प्रधानाचार्य को भी निर्देश जारी करने को कहा है। इस परीक्षा के बाद यदि किसी भी जनपद में कोई भी परीक्षार्थी प्रयोगात्मक परीक्षा देने से वंचित रह जाता है, तो इसके लिए सीधे जिला विद्यालय निरीक्षक और प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे। छूटे परीक्षार्थियों की परीक्षा कराने के लिए पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा परीक्षकों की सूची शुक्रवार को भेज दी गई है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page