Connect with us

राज्य-राजधानी

यूपी-बिहार में तूफान और बारिश का कहर, 56 की मौत

Published

on


सीएम नीतीश और यूपी के सीएम योगी ने जताया शोक

नई दिल्ली। 11 अप्रैल 2025 को उत्तर प्रदेश और बिहार में अचानक बदले मौसम ने भारी तबाही मचाई। तेज आंधी, बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की घटनाओं में दोनों राज्यों में कुल 56 लोगों की जान चली गई।

बिहार में सबसे अधिक प्रभावित नालंदा रहा, जहाँ 18 लोगों की मौत हुई। अन्य जिलों में भी स्थिति गंभीर रही और कुल 34 लोगों की जान गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसों पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। वहीं, तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर मृतकों की संख्या 50 से अधिक होने का दावा किया।

उत्तर प्रदेश में भी हालात भयावह रहे, जहां 22 लोगों की मौत की पुष्टि की गई। गाजीपुर, चंदौली, बलिया, सीतापुर और आजमगढ़ जैसे जिलों में आंधी और बिजली गिरने से जान-माल का नुकसान हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए।

Advertisement

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए दोनों राज्यों के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि फसल नुकसान का आकलन कर जल्द राहत पैकेज की घोषणा की जाए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa