वायरल
यूपी बार काउंसिल चुनाव: बलवंत शाही के समर्थन में एकजुट हुए देवरिया के अधिवक्ता
देवरिया। यूपी बार काउंसिल चुनाव को लेकर देवरिया जिले के दीवानी न्यायालय एवं कलेक्ट्रेट न्यायालय परिसर में उस समय उत्साह और भरोसे का माहौल देखने को मिला, जब अधिवक्ता हितों की सशक्त आवाज माने जाने वाले बलवंत शाही एडवोकेट ने अधिवक्ता बंधुओं से सीधा संवाद किया। उनके विचारों, अनुभव और संघर्षपूर्ण कार्यशैली ने अधिवक्ताओं के मन को छू लिया।
बलवंत शाही ने अधिवक्ता कल्याण, सम्मान, सुरक्षा और सुविधाओं से जुड़ा अपना 15 सूत्रीय कार्यक्रम रखते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज की एकता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। उनके संबोधन के दौरान अधिवक्ता बंधुओं ने तालियों और हर्षध्वनि के साथ समर्थन व्यक्त किया और क्रम संख्या 76 पर प्रथम वरीयता (1) का मत देकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।
अधिवक्ताओं का कहना था कि बलवंत शाही ने हमेशा जमीन से जुड़कर अधिवक्ता हितों की लड़ाई लड़ी है और वे बार काउंसिल में जाकर अधिवक्ताओं की आवाज को मजबूती देंगे। इसी विश्वास और भावनात्मक जुड़ाव के साथ अधिवक्ता बंधु एकजुट होकर उनके समर्थन में खड़े दिखाई दिए।
इस अवसर पर लोकनाथ पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, रणविजय सिंह बघेल, चंदन सिंह, आशीष त्रिपाठी, रितेश श्रीवास्तव, धीरेन्द्र सिंह, अनुपम श्रीवास्तव, प्रवीण दूबे, महेन्द्र सिंह राणा सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बना दिया।
