गोरखपुर
यूपी पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों को बड़ी राहत
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती–2025 के अंतर्गत आयु सीमा में एकमुश्त 3 वर्ष की छूट प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में शासनादेश दिनांक 05 जनवरी 2026 को जारी कर दिया गया है।
प्रेस नोट के अनुसार, आरक्षी नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला), आरक्षी पीएसी/सशस्त्र पुलिस (पुरुष), आरक्षी विशेष सुरक्षा बल (पुरुष), महिला बटालियन हेतु महिला आरक्षी, आरक्षी घुड़सवार पुलिस (पुरुष), जेल वार्डर (पुरुष एवं महिला) सहित कुल 32,679 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
शासन ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा (भर्ती के लिए आयु सीमा का शिथिलीकरण) नियमावली–1992 के अंतर्गत यह निर्णय लिया है, जिससे पूर्व वर्षों में भर्ती न हो पाने के कारण आयु सीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों को पुनः अवसर मिल सके। सरकार के इस फैसले से सामान्य, पिछड़ा और अनुसूचित वर्ग के अभ्यर्थियों में उत्साह का माहौल है। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे युवाओं के हित में ऐतिहासिक कदम बताया है।
