राज्य-राजधानी
यूपी के कई जिलों में बाढ़ से हाहाकार, रेलवे ट्रैक बहा, किसानों के फसल को नुकसान

कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
लखनऊ। यूपी में मानसून के दस्तक देते ही पिछले दो दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके चलते कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर चली गई है। इनमें कुशीनगर, बिजनौर समेत कई जिलों के गांव बाढ़ की चपेट में आ गये है और बाढ़ में काफी फसलें भी डूब गई है जिसकी वजह से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है और ग्रामीण घरों से पलायन भी कर रहे हैं।
बाढ़ की वजह से पूरे यूपी में अब तक 17 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। पीलीभीत में बाढ़ के कारण रेलवे ट्रैक बह गया। इसके वजह से इस रूट पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है। तो वहीं महाराजगंज के जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का ट्रैक्टर-ट्राली से निरीक्षण करने पहुंचे। इसके अलावा श्रावस्ती और कुशीनगर में बाढ़ में फंसे 87 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।
उत्तर प्रदेश में बाढ़ के हालातों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित जिलों के लिए 10 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इस फंड से इन इलाकों में जरूरी सामग्री खरीदी की जा सकेगी। योगी सरकार ने बरसात के मौसम में संभावित बाढ़ से निपटने के लिए व्यापक तैयारियां की है। सीएम योगी के निर्देश पर 24 अति संवेदनशील और 16 संवेदनशील क्षेत्रों में बाढ़ चौकियां स्थापित की गई हैं। इन चौकियों पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी के जवान तैनात है। इसके अलावा सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में आपदा मित्र और नाविकों को नावों के साथ तैनात किया गया है।