दुर्घटना
यूपी और एमपी में सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत, 10 घायल
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे पीलीभीत और चित्रकूट जिलों में हुए, जिनमें तेज रफ्तार और लापरवाही कारण बने।
पीलीभीत में कार पेड़ से टकराई, 6 की मौत
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया थाने के पास तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ने से वह सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में शरीफ, मुन्नी (पत्नी नजीर), राकिब, मंजूर अहमद (सभी खटीमा के निवासी), बाबू उद्दीन (बांसखेड़ा निवासी) कार चालक शामिल है जबकि घायलों में गुलाम अहमद, रईस अहमद (जमौर निवासी), जाफरी (पत्नी बाबू उद्दीन), अमजदी बेगम (पोटा खमरिया निवासी) शामिल है।
पुलिस के अनुसार, हादसे के समय कार में 11 लोग सवार थे। वे खटीमा में शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
चित्रकूट में बस और बोलेरो की टक्कर, 5 की मौत
दूसरा बड़ा हादसा मध्य प्रदेश के चित्रकूट में हुआ, जहां नेशनल हाईवे-35 पर शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे एक बस और बोलेरो कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए सभी लोग मध्य प्रदेश के एक ही परिवार के सदस्य थे। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।दोनों घटनाओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घायलों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
