राज्य-राजधानी
यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न, प्रशासन रहा सतर्क

बस्ती। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आयोजित प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जिले के 15 केंद्रों पर सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा के दौरान जिलेभर में सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए थे।
पहली पाली सुबह 9:30 बजे आरंभ हुई, जिसमें अभ्यर्थियों को गहन जांच के बाद ही केंद्रों में प्रवेश दिया गया। परीक्षा में कुल 2857 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। प्रशासन ने नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की थी।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने स्वयं कई परीक्षा केंद्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में परीक्षा की शुचिता से समझौता न किया जाए।
मुख्य परीक्षा केंद्रों में बेगम खैर इंटर कॉलेज, शिव हर्ष किसान डिग्री कॉलेज, एपीएन डिग्री कॉलेज, श्रीकृष्ण पांडे इंटर कॉलेज, खैर इंडस्ट्रियल कॉलेज, सक्सेएरिया इंटर कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज मरहा कटया, इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज कप्तानगंज, रामदास उदय प्रताप औद्योगिक इंटर कॉलेज भट्टपुरवा, गन्ना विकास इंटर कॉलेज मुंडेरवा, और किसान इंटर कॉलेज भानपुर प्रमुख रूप से शामिल रहे।
केंद्रों के बाहर पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी, और वीडियोग्राफी के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया। पहली पाली के सफल आयोजन के बाद दोपहर 2:30 बजे दूसरी पाली की परीक्षा भी शांति और व्यवस्था के साथ सम्पन्न हुई।