चन्दौली
यूनियन बैंक ने स्कूल और थाने में चलाया जागरूकता अभियान
दुल्लहपुर (गाजीपुर)। साइबर अपराध के बढ़ते खतरे को देखते हुए यूनियन बैंक के कर्मचारियों ने स्कूलों और थानों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया। इस पहल के तहत पुलिसकर्मियों और छात्रों को डिजिटल फ्रॉड से बचने के अहम उपाय बताए गए।
बैंक अधिकारियों ने बताया कि साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बैंकों और पुलिस थानों में रोजाना कई शिकायतें दर्ज हो रही हैं। खासतौर पर महिलाएं और कम पढ़े-लिखे लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं। यूनियन बैंक के मैनेजर प्रवीन शेखर और रीजनल मैनेजर विष्णु ने इस दौरान सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
उन्होंने सलाह दी कि अनजान वेबसाइट्स पर कॉल न करें, किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक अकाउंट या ओटीपी की जानकारी न दें और अगर कोई बैंक अधिकारी बनकर धमकी या लालच दे, तो घबराने के बजाय सीधे बैंक शाखा से संपर्क करें।
बैंक अधिकारियों ने लोगों को यह भी चेतावनी दी कि मोबाइल में महत्वपूर्ण दस्तावेज या एटीएम/क्रेडिट कार्ड का पिन सेव न करें। इसके अलावा, परिवार और दोस्तों को भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें।
इस अभियान में गाजीपुर की मुख्य शाखा के कर्मचारी भी शामिल हुए। साथ ही जनता इंटर कॉलेज में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को साइबर फ्रॉड के खतरों से आगाह किया गया। अधिकारियों ने कहा कि लुभावने विज्ञापनों और फर्जी ऑफर्स से बचें और डिजिटल लेनदेन में सतर्कता बरतें, ताकि किसी भी धोखाधड़ी से सुरक्षित रहा जा सके।