आजमगढ़
यूजीसी का रैगिंग विरोध अभियान मजबूत करने पर जोर

आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने उच्च शिक्षण संस्थानों में रैगिंग रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। रैगिंग विरोध विनियमन, 2009 के तहत सुरक्षित माहौल और व्यापक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में आयोग प्रतिबद्ध है।
रैगिंग समिति की 26वीं बैठक में इस विषय पर चर्चा की गई, जिसमें सभी पुलिस महानिदेशकों और स्थानीय पुलिस अधिकारियों के सहयोग पर जोर दिया गया।
बैठक में विश्वविद्यालयों में रैगिंग मुक्त माहौल बनाने के लिए आयोग की गाइडलाइंस को और अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।यूजीसी ने रैगिंग हेल्पलाइन नंबरों पर मिलने वाली शिकायतों की गोपनीयता बनाए रखते हुए त्वरित और सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।
रैगिंग में संलिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और उनके विरुद्ध विधिक प्रक्रिया अपनाने के लिए स्थानीय पुलिस से सहयोग की अपेक्षा की गई है।