वाराणसी
युवाओं को मिला बकरी पालन का प्रशिक्षण, 25 किसानों ने किया प्रतिभाग

वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के कल्लीपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में युवाओं को 5 दिवसीय रोजगारपरक “बकरी पालन तकनीकी” विषय पर आयोजित प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 अगस्त से 22 अगस्त तक चला।
कार्यक्रम में उपस्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार सिंह ने पशुपालकों को बताया कि कैसे बकरी पालन से स्वरोजगार के अवसर मिल सकते हैं और साथ ही युवाओं को अपना व्यवसाय करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
इसी क्रम में प्रशिक्षण समन्वयक और केंद्र की पशुपालन वैज्ञानिक पूजा सिंह ने किसानों को बकरी पालन से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया। इसमें बकरी की विभिन्न नस्लें, उनका प्रजनन प्रबंधन, पोषण प्रबंधन, दैनिक रख-रखाव, आवास प्रबंधन और मूल्य संवर्धन शामिल रहा। इसके साथ ही बकरी पालन से जुड़े व्यवहारिक ज्ञान और कृषि विज्ञान केंद्र के बकरी फार्म का भ्रमण भी करवाया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित वैज्ञानिक श्रीप्रकाश सिंह ने भी पशुपालकों से बकरी पालन विषय पर विस्तार से चर्चा की। डॉ. प्रतीक्षा सिंह ने मूल्य संवर्धन विषय पर जानकारी दी। इसी कड़ी में डॉ. अमितेश सिंह ने बकरियों के लिए उगाए जाने वाले विभिन्न चारे के बारे में चर्चा की। डॉ. मनीष पांडे और डॉ. राहुल सिंह ने भी पशुपालकों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया और अपने विषय की जानकारी दी।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विकास खंडों से लगभग 25 महिला व पुरुष किसानों ने प्रतिभाग किया।