वाराणसी
युवक ने लुटेरे को बाइक से खींचकर गिराया, एक फरार
वाराणसी। जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र में देर रात लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे दो युवकों में से एक को पीड़ित ने हिम्मत दिखाते हुए पकड़ लिया। दोनों आरोपियों ने एक युवक से मारपीट कर चार हजार रुपये लूट लिए थे।
भुसौली (सुरही) निवासी जीतलाल बिंद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह वाराणसी से काम निपटाकर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में सुरही के सरकारी नलकूप के पास दो बाइक सवार, मुंह ढंके युवकों ने उन्हें रोका और बुरी तरह मारपीट की। इस दौरान उनकी आंख और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं।
आरोपियों ने उनके पास रखे चार हजार रुपये लूट लिए और भागने लगे। तभी जीतलाल ने साहस का परिचय देते हुए एक युवक को बाइक से खींचकर गिरा दिया। दूसरा आरोपी बाइक समेत फरार हो गया। शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।
फूलपुर थाने के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान सुनील कुमार निवासी सुरही के रूप में हुई है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।
