मिर्ज़ापुर
युवक की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

मिर्जापुर। जिले के थाना चुनार क्षेत्र में बीते दिनों शिवशंकरी धाम मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक के पास एक युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की सनसनीखेज घटना का मिर्जापुर पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से सना पत्थर (आलाकत्ल) भी बरामद कर लिया गया है।
8 अप्रैल 2025 को वादी विजय सिंह, पुत्र स्व. हौसिला प्रसाद सिंह ने थाना चुनार में तहरीर दी थी कि उसके पुत्र राहुल सिंह (उम्र करीब 32 वर्ष) की हत्या कर उसका शव शिवशंकरी धाम मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया है। वादी द्वारा दो नामजद व्यक्तियों पर संदेह जताया गया था। मामले में थाना चुनार पर तत्काल मु0अ0सं0-167/2025 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर सोमेन बर्मा ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) तथा क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर दी गई।
जांच के क्रम में तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बुधवार को सुबह 08:00 बजे थाना चुनार पुलिस टीम द्वारा शिवशंकरी धाम अंडरपास परसोधा पुल के नीचे से दो अभियुक्तों आशीष कुमार सिंह (उम्र 25 वर्ष), पुत्र अशोक कुमार सिंह और महेन्द्र कुमार सिंह (उम्र 35 वर्ष), पुत्र रमाशंकर सिंह को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी शिवाजीपुरम कैलहट थाना चुनार, मिर्जापुर के रहने वाले है। अभियुक्तों की निशानदेही पर एक खूनालूद पत्थर बरामद किया गया जिसे हत्या में प्रयुक्त किया गया था।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त आशीष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक राहुल सिंह मोहल्ले की एक लड़की से प्रेम करता था, जिससे वह (आशीष) नाराज था। उसने अपने साथी महेन्द्र कुमार के साथ मिलकर एक योजना बनाई और शिवशंकरी धाम मेला देखने के बहाने राहुल को अपने साथ ले गया। वहां रेलवे ट्रैक के पास उसे शराब पिलाई गई और नशे की हालत में पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर दी गई।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र भूषण मौर्य, अपराध निरीक्षक सतेन्द्र कुमार यादव, उप निरीक्षक राम प्रताप यादव, मु.आ. विनय राय, अनिल कुमार यादव, सिकन्दर यादव, शिम्पू सिंह, आरक्षी प्रभात कुमार एवं महिला आरक्षी कृष्णा मिश्रा शामिल रहें।