अपराध
युवक की नृशंस हत्या, नहर के पास झाड़ियों में पेड़ से बंधा मिला शव
सुल्तानपुर। धनपतगंज थानाक्षेत्र के हरौरा बाजार का रहने वाले युवक की शारदा नहर की पटरी के पास झाड़ी में उस युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बदमाशों ने नृशंस हत्या की थी, उसका नाक-कान काटकर उसे दर्दनाक मौत दी गई है। सूचना पर पहुंची धनपतगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
सूरज चौहान (18) पुत्र राजू चौहान निवासी सुरासराय कोतवाली बीकापुर जिला अयोध्या अपनी मौसी के यहां धनपतगंज थानाक्षेत्र के पूरे अवसान मिश्र मजरे पीपर गांव में आया था। बताया जा रहा है कि मृतक के पैतृक गांव में पट्टीदारों से उसका जमीनी विवाद चल रहा था। वह बीकापुर तारीख पेशी पर 8 फरवरी को निकला था। वापस न आने पर मौसी के घर वालों ने खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। आज उस युवक का शव हरौरा बाजार,शारदा नहर की पटरी के बीच सफेदा के पेड़ से बंधा था। उसके नाक और कान से रक्त बह रहा था। वहीं शव को देखते ही वहां भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर मौसी अंजू व संजू ने पहुँच कर शव की पहचान की।
सूचना पर पहुंचे एसओ धनपतगंज पंडित त्रिपाठी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा है। एसओ ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। अभी परिवार से तहरीर नहीं मिली है। जमीनी रंजिश की बात सामने आ रही है। इस पहलू पर जांच पड़ताल आगे बढ़ाई जा रही है।
