चन्दौली
युवक की करतूत से उजड़ी युवती की जिंदगी, इंसाफ के लिए भटक रही पीड़िता

सकलडीहा (चंदौली)। इंसाफ की तलाश में दर-दर भटक रही एक युवती का मामला शनिवार को समाधान दिवस पर कोतवाली परिसर में सामने आया, जिसने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। युवती ने आरोप लगाया है कि सलेमपुर निवासी युवक ने पहले प्रेमजाल में फंसाकर उसका यौन शोषण किया, और फिर शादी की बात पर मुकरते हुए आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें वायरल कर दीं। इससे न सिर्फ उसकी आबरू तार-तार हुई, बल्कि ससुराल से भी बेदखल कर दिया गया।
पीड़िता के अनुसार, युवक ने पहले प्रेम-प्रसंग का नाटक कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने विवाह की बात की तो उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। इस बीच परिजनों ने उसकी शादी किसी और स्थान पर तय कर दी। लेकिन कुछ समय बाद आरोपी युवक ने आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें उसके पति और ससुराल पक्ष को भेज दीं। नतीजतन ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया।
युवती ने रोते हुए बताया, “मेरी बसी-बसाई जिंदगी उजाड़ दी गई। अब न मायका अपनाता है न ससुराल। कोतवाली से लेकर चौकी तक न्याय की गुहार लगा रही हूं, लेकिन हर जगह सिर्फ आश्वासन ही मिला है।” उसने बताया कि पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की थी, जिन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया था, लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपी के पक्ष में हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर खानापूर्ति की गई।
राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद हरकत में आई पुलिस: मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा नेत्री पूनम चौहान ने पीड़िता के साथ कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी और कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं, जब इस मामले में प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया, “लड़की की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर जल्द ही गंभीर धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
पीड़िता का कहना है कि यदि प्रारंभिक स्तर पर ही पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाई होती तो वह इस मानसिक और सामाजिक उत्पीड़न से बच सकती थी। उसने शासन-प्रशासन से मांग की है कि उसे न्याय दिलाने के साथ-साथ आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि समाज में एक कड़ा संदेश जाए।