वाराणसी
युवक की आत्महत्या मामले में पत्नी और सास गिरफ्तार
वाराणसी। जिले के लोहता क्षेत्र के बनकट निवासी राहुल मिश्रा की आत्महत्या प्रकरण में पुलिस ने उसकी पत्नी और सास को गत दोपहर चुरामनपुर मुढेला से गिरफ्तार कर लिया। राहुल ने जान देने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया था, जिसमें उसने अपने जीवन की पीड़ा व्यक्त की थी। साढ़े सात मिनट के इस वीडियो में उसने अपने रिश्तों में आई टूटन और मानसिक दबाव की बात कही थी, जो अब व्यापक रूप से वायरल हो चुका है।
रिपोर्ट के अनुसार, राहुल ने प्रेम विवाह किया था और लगभग पांच वर्ष पूर्व लखनपुर की संध्या सिंह से शादी की थी। वीडियो में उसने वैवाहिक तनाव, उत्पीड़न और 498A जैसी कानूनी परिस्थितियों का ज़िक्र किया। उसने बताया कि परिवार को बचाने के लिए वह लगातार प्रयास करता रहा, लेकिन हालात बिगड़ते गए।
राहुल की मौत के बाद उसकी माता रानी देवी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी संध्या, सास मांडवी और एक युवक शुभम सिंह की प्रताड़ना के चलते राहुल को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पत्नी और सास को गिरफ्तार कर लिया है।
