अपराध
यात्रियों का सामान चोरी करने वाले दो बाल अपराधियों को चोरी किये हुए एक मोबाइल के साथ रेलवे सुरक्षा बल ने किया गिरफ्तार
गोरखपुर; रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में 03 अगस्त, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस, छपरा द्वारा छपरा स्टेशन यार्ड में झपटा मारकर यात्रियों का सामान चोरी करने वाले दो बाल अपराधियों को चोरी किये हुए एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया।
03 अगस्त, 2022 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, बलिया द्वारा गाड़ी सं. 15232 से यात्री का छूटा हुआ बैग बरामद कर पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, लखनऊ की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, स्कोर्ट पार्टी द्वारा गाड़ी सं. 12554 से यात्री का छूटा हुआ बैग बरामद कर गोण्डा पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल, काठगोदाम द्वारा गाड़ी 12040 से यात्री का छूटा हुआ मेडिकल उपकरण बरामद कर पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, लखनऊ की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल गोमतीनगर गाड़ी सं. 15114 से यात्री का छूटा हुआ एक मोबाइल बरामद कर पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया।