वाराणसी
यातायात सुधार के लिए पुलिस चौकी से यूपी कॉलेज मार्ग वन-वे
वाराणसी। गिलट बाजार चौराहे पर यातायात का दबाव कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। मंगलवार से अब गिलट बाजार पुलिस चौकी से यूपी कॉलेज जाने वाले मार्ग को वन-वे कर दिया गया।
अब गिलट बाजार पुलिस चौकी से यूपी कॉलेज की ओर वाहन जा सकेंगे। यूपी कॉलेज की ओर से वही वाहन गिलट वाजार पुलिस चौकी की ओर जा सकेंगे, जिनके घर उस क्षेत्र में हैं। गिलट बाजार चौराहे पर यातायात का अतिरिक्त दबाव रहता है।
एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि गिलट बाजार चौराहे पर यातायात का दवाव कम करने के लिए गिलट बाजार पुलिस चौकी से यूपी कॉलेज मार्ग को वन-वे किया गया है।
नई व्यवस्था के तहत यूपी कॉलेज की ओर से आने वाले वाहन लक्ष्मणपुर मोड़ से दाएं घूमकर शुद्धीपुर बाईपास की ओर निकलेंगे। जिन वाहनों को यूपी कॉलेज की ओर से गिलट बाजार आना है वह भोजूवीर तिराहा से यू-टर्न लेकर आएंगे। इस व्यवस्था का सकारात्मक असर गिलट बाजार चौराहे की यातायात व्यवस्था पर पड़ा है।