गाजीपुर
यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती, 25 वाहन जब्त, ई-रिक्शा चालकों में हड़कंप

गाजीपुर। जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) लव कुमार के नेतृत्व में इस कार्रवाई में 25 अवैध ई-रिक्शा जब्त किए गए। कोतवाली क्षेत्र से 10 और महराजगंज पुलिस चौकी से 15 ई-रिक्शा जब्त किए गए, जिनमें या तो नंबर प्लेट नहीं थी या चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था।
एआरटीओ लव कुमार ने बताया कि यह विशेष जांच अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा, जिसके तहत बिना नियमों के चलने वाले ई-रिक्शा को जब्त किया जाएगा। ट्रैफिक प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी ने जानकारी दी कि शहर में ई-रिक्शा का सत्यापन कार्य जारी है। अब तक 1000 से अधिक ई-रिक्शा का वेरिफिकेशन पूरा हो चुका है, और इन वेरिफाइड वाहनों के लिए रूट निर्धारित किए जा रहे हैं ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके और जाम की समस्या से निजात मिले।
इस कार्रवाई से ई-रिक्शा चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।