खेल
यशस्वी जायसवाल ने जड़ा दोहरा शतक, सबसे कम उम्र में रिकॉर्ड बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज
रिपोर्ट – सुभाष चन्द्र सिंह
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच आज विशाखापट्टनम के राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाकर अपने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है, लेकिन मैच जारी रहने के दरम्यान यशस्वी जायसवाल 209 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जेम्स एंडरसन ने एक्स्ट्रा कवर्स पर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। यशस्वी ने अपनी पारी में 19 चौके और 7 छक्के लगाए।

भारत की पहली पारी 396 रनों पर सिमट गई है। टीम इंडिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में यशस्वी जायसवाल का अहम रोल रहा। इस युवा सलामी बल्लेबाज ने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ते हुए 209 रनों की शानदार पारी खेली। यशस्वी के अलावा कोई भी भारतीय 40 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। अश्विन 20 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें भी एंडरसन ने ही पवेलियन भेजा। उन्होंने शुभमन गिल का भी विकेट हासिल किया। रेहान अहमद और शोएब बशीर को भी 2-2 विकेट मिले।
