खेल
दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड पर कसा शिकंजा
रिपोर्ट – सुभाष चन्द्र सिंह
विशाखापट्टनम के राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे वर्तमान श्रृंखला के दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड पर शिकंजा कस दिया है। भारत ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक 209 रन की सहायता से इंग्लैंड के खिलाफ 396 रन बनाएं।

इंग्लैंड की ओर से तेज शुरुआत हुई। जैक क्राउली 76 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज एक-एक कर आउट होते गये। क्राउली ने सर्वाधिक 76 रन जबकि कप्तान बेन स्ट्रोक ने 45 रन बनाएं। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 253 रन पर ऑल आउट हो गई जिससे भारत को 143 रन की बढ़त मिली है। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 6 विकेट हासिल किया।
भारत ने अपनी दूसरी पारी में खेल की समाप्ति होने तक पांच ओवर में 28 रन बना लिए थे। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने तीन चौके की मदद से 15 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने तीन चौके की मदद से 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत का अभी तक एक भी विकेट नहीं गिरा है और भारत ने 171 रनों की बढ़त ले ली है।
