पूर्वांचल
यथार्थ नर्सिंग कॉलेज के भावी डॉक्टरों ने बाल शिशु गृह का किया शैक्षणिक भ्रमण

चंदौली। इंडियन नर्सिंग कौंसिल पाठ्यक्रम के निर्देशानुसार मंगलवार को चन्दौली स्थित डाँ. आर. डी. मेमोरियल हॉस्पिटल ट्रस्ट द्वारा संचालित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के बी. एस. सी. नर्सिंगं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प्रबन्धक डाॅ धनंजय सिंह के आदेशानुसार गौतम बुद्ध सेवा समिति द्वारा संचालित पटपरा, मुगलसराय चन्दौली स्थित बाल शिशु गृह का कॉलेज फैकल्टी रिंकु मौर्या एंव विकास यादव की अगुवाई में शैक्षणिक भ्रमण किया।

जहाँ छात्र-छात्राओं ने डॉ राजैश कुमार की अगुवाई में समाज सेवक अरविन्द कुमार के सहयोग से बाल शिशु गृह बाल – शिशु गृह प्रबन्धक धीरेन्द्र कुमार व समन्वयक में मौजूद नवजात शिशुओं व बच्चों के कुशल स्वास्थ्य, समुचित देख-रेख व उचित प्रबंधन के विषय में समुचित जानकारी प्राप्त की।
इसी के क्रम में बाल शिशु गृह के प्रबन्धक डॉ राजेश कुमार के द्वारा नवजात शिशुओं व बच्चो के पालन-पोषण, उचित स्वास्थ्य देखभाल, रहने की उचित व्यवस्था, बाल – शिशु गृह पर ही प्राथमिक शिक्षा, पौष्टिक आहार के साथ-साथ बच्चो के मनोरंजन हेतू खेल-कूद हेतू संसाधन व खिलौने इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। जहाँ बाल शिशु शैक्षणिक भ्रमण के क्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा पौष्टिक आहार वितरण कर नवजात शिशुओं व बच्चो हेतु अंगवस्त्र प्रदान कर उक्त जानकारी का उत्साहपूर्वक अनुश्रवण किया गया।