वाराणसी
मौसम खेल रहा आंख मिचौली का खेल
वाराणसी। मानसून मौसम इन दिनों सक्रिय है। शुक्रवार को आसमान में धूप-छांव का खेल जारी रहा और जगह-जगह बारिश भी हुई। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले तीन-चार दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इस दौरान हल्की से तेज बारिश हो सकती है। शनिवार की रात तक बारिश होने की संभावना है।
पिछले कई दिनों तेज धूप और उमस से लोग बेहाल रहे। इसके बाद मौसम ने करवट ली। तीन-चार दिनों से मानसून की सक्रियता जारी है। शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई। वहीं शनिवार को शहर के कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबादी का दौर जारी रहा। एक तरह से मौसम आंख मिचौली का खेल-खेल रहा।
Continue Reading
