Connect with us

गोरखपुर

मोमेंटम पब्लिक स्कूल में लहराया तिरंगा, बच्चों में दिखा राष्ट्रप्रेम का उत्साह

Published

on

गोरखपुर। राष्ट्रीय पर्व 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मोमेंटम पब्लिक स्कूल बुदहट नगवा का प्रांगण देशभक्ति की भावना से सराबोर नजर आया। तिरंगे की छांव में आयोजित यह कार्यक्रम केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्र, संविधान और शहीदों के प्रति कृतज्ञता का जीवंत प्रतीक बन गया।

कार्यक्रम की शुरुआत भव्य ध्वजारोहण से हुई, जिसे विद्यालय प्रबंधन के मार्गदर्शक सुनील शुक्ला ने पूरे सम्मान और गौरव के साथ संपन्न कराया। जैसे ही तिरंगा शान से लहराया, पूरा परिसर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा। बच्चों की आंखों में देश के प्रति गर्व और भविष्य के सपनों की चमक साफ झलक रही थी।

इस अवसर पर जयदेश हिन्दी दैनिक एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के गोरखपुर ब्यूरो चीफ राम जोखन पांडेय ने झंडारोहण करते हुए भावपूर्ण संबोधन देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि उन अमर बलिदानों की याद है, जिन्होंने देश की आज़ादी और संविधान की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने राष्ट्रहित, देशहित और विशेष रूप से स्कूली बच्चों के उज्ज्वल भविष्य पर बल देते हुए कहा कि आज के बच्चे ही कल का भारत हैं और इन्हें सच्चे संस्कार, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम के साथ आगे बढ़ना होगा।

ब्यूरो चीफ राम जोखन पांडेय ने देश के सभी सम्मानित बुजुर्गों, स्वतंत्रता सेनानियों और अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनका बलिदान सदैव आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी अपने जीवन में उतारें।

विद्यालय प्रबंधन सुनील शुक्ला ने अपने उद्बोधन में भारत के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि अनुशासित शिक्षा, सकारात्मक सोच और राष्ट्रभक्ति से ही एक सशक्त भारत का निर्माण संभव है।

Advertisement

कार्यक्रम में शिक्षकों, अभिभावकों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। देशभक्ति गीतों, नारों और संकल्प के साथ समारोह का समापन हुआ। यह आयोजन न केवल एक उत्सव रहा, बल्कि बच्चों के मन में राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी और गर्व का बीज बो गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page