अपराध
मोबाइल छीनकर फरार दो युवकों को कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| बीते 10 अप्रैल को पुलिस लाइन के समीप से अपूर्व पांडेय नामक युवक का मोबाइल छीनकर फरार दो युवकों को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के दो मोबाइल फोन बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों में 1. मो0 इरफान पुत्र गुलाम रसूल निवासी A23/58 सुग्गा गड़ही महोदरी थाना आदमपुर 2. रिजवान अहमद पुत्र मुश्ताक अहमद नि0 A32/106B छित्तनपुर हनुमानफाटक थाना आदमपुर शामिल है।
Continue Reading