दुर्घटना
मोबाइल की लत ने ली जान, रेल इंजन से कटकर दो छात्रों की मौत
बरेली। जनपद के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो छात्रों की जान चली गई। यह हादसा इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जब दोनों छात्र रेल पटरी पर बैठकर मोबाइल पर रील देख रहे थे। बताया गया कि एक छात्र के कान में ईयरफोन लगा था और दोनों मोबाइल में इतने मग्न थे कि उन्हें पास आते रेल इंजन की भनक तक नहीं लगी।
स्थानीय लोगों और इंजन चालक ने उन्हें चेतावनी देने की पूरी कोशिश की। इंजन पायलट ने बार-बार हॉर्न बजाया और आसपास खड़े लोगों ने भी उन्हें आवाजें दीं, लेकिन दोनों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान इज्जतनगर की गली नंबर 8 के निवासी 14 वर्षीय आदित्य और 11 वर्षीय पंकज के रूप में हुई है। दोनों बाल कटवाने के बहाने घर से निकले थे और मोबाइल देखने के लिए रेलवे ट्रैक पर जा बैठे। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
