वाराणसी
मोदी सरकार ने सेना शौर्य के नाम पर वोट लेकर सेना के हितों पर गहरा चोट किया
वाराणसी जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 28 जनवरी को मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय ( राजीव भवन ) में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत व अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज व वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजेन्द्र सिंह ने मोदी सरकार के तथाकथित फ़र्जी राष्ट्रवाद व सेना के शौर्य के नाम पर वोट, जबकि सेना के हितों पर चोट करते हुए, इतिहास में अबतक कि सबसे भ्रष्ट व विफल मोदी सरकार की सैन्य मोर्चे से जुड़ी विफलताओं पर प्रकाश डालते हुए पत्रकारवार्ता से पहले भारतीय सेना के शूरवीर सैनिकों के हितों व उन्हें पहले से दी जा रही सरकारी सुविधाओं व बजट में मोदी सरकार द्वारा की जा रही कटौती से जुड़ी एक पुस्तिका का लोकार्पण किया, जिसमें मोदी सरकार की सेना से जुड़ी कारगुजारियों का पूरा चिट्ठा है ।
अपने सम्बोधन से पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भारत माता की संप्रभुता और सीमाओं की सुरक्षा करने वाले भारत माँ की तीनों सेनाओं व अर्द्धसैनिक बलों के सपूतों को शत् – शत् नमन किया ।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि - जब भी हम अपनी सेनाओं को याद करते हैं, तब-तब हमारा मस्तक गर्व से ऊंचा हो जाता है, मगर मोदी सरकार और भाजपा एक तरफ़ तो सेना की कुर्बानी और शौर्य का इस्तेमाल अपने राजनैतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए करते हैं, और दूसरी ओर सेना और सैनिकों के हितों पर कुठाराघात करते हैं।