Connect with us

सियासत

मोदी-योगी सरकार ने अमृतकाल को बना दिया अत्याचारकाल : अजय राय

Published

on

वाराणसी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार को वाराणसी स्थित अपने आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र व राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी–योगी सरकार के नौ-दस साल के शासनकाल में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों की घटनाएं भयावह रूप से बढ़ी हैं।

अजय राय ने कहा, “यह तथाकथित ‘अमृतकाल’ नहीं, बल्कि ‘अत्याचारकाल’ बन गया है। भाजपा सरकार का एकमात्र उद्देश्य मंहगाई, भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों को बढ़ावा देना है।”

घाटों की गंदगी और जनविरोधी रवैया

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि त्योहारों के मौके पर सरकार की लापरवाही साफ दिख रही है। दीपावली के बाद शुरू हुए लोकआस्था के पर्व छठ पर घाटों की सफाई और गंगा में जल प्रवाह की कोई सुचारु व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि “हमारी माताएं-बहनें निर्जला व्रत रखती हैं, लेकिन घाटों पर गंदगी का आलम है। सरकार का सारा ध्यान सिर्फ जनता की जेब ढीली करने में है।”

‘सबका साथ’ नहीं, ‘सबका शोषण’

Advertisement

अजय राय ने भाजपा की नीतियों को वंचित-विरोधी बताते हुए कहा कि “जो लोग सबका साथ, सबका विकास का नारा देकर सत्ता में आए थे, वे आज सबका शोषण और उत्पीड़न कर रहे हैं। समाज के हाशिये पर खड़े लोगों को अपमान और अमानवीयता का दंश झेलना पड़ रहा है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और संघ की सोच में आज भी दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक दूसरे दर्जे के नागरिक माने जाते हैं।

बिहार चुनाव पर बोले अजय राय

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर अजय राय ने कहा कि एनडीए और नीतीश सरकार ने राज्य में रोजगार देने के बजाय शराब तस्करी का जाल फैला दिया है। उन्होंने कहा कि “बिहार के किसान, युवा और पिछड़े वर्ग के लोग कुशासन से त्रस्त हैं। जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और इस चुनाव में इसका परिणाम साफ दिखेगा।”

एनसीआरबी रिपोर्ट पर सरकार पर निशाना

Advertisement

अजय राय ने एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि अनुसूचित जाति और जनजातियों के खिलाफ अपराधों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी उत्तर प्रदेश में हुई है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ आंकड़ा नहीं, बल्कि मोदी-योगी सरकार की सोच का आईना है। अगर सरकार को सच में वंचित समाज की चिंता होती, तो ऐसी स्थिति नहीं बनती।”

उन्होंने कहा कि प्रदेश में दलितों और पिछड़ों पर अत्याचारों की घटनाएं आम हो चुकी हैं। “कभी दलित युवक को अपमानित कर मुँह में मल भर दिया जाता है, कभी आदिवासी पर पेशाब किया जाता है। सरकार इन घटनाओं पर मौन दर्शक बनी बैठी है।”

अपराध और असुरक्षा का माहौल

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि रायबरेली, फतेहपुर, आजमगढ़, हाथरस, बलिया और मैनपुरी जैसे जिलों में वंचितों पर अत्याचार आम बात हो गई है। प्रयागराज में हाल ही में एक पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या की घटना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

उन्होंने कहा, “पूरब से पश्चिम तक पूरा प्रदेश भय और अन्याय के वातावरण में जी रहा है। दबंगों को सत्ता का संरक्षण मिला है, पुलिस और प्रशासन भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है। कानून का राज नहीं, बल्कि दबंगों का राज चल रहा है।”

Advertisement

संविधान और बाबा साहब का अपमान

अजय राय ने कहा कि मोदी-योगी सरकार संविधान द्वारा दिए गए समानता और स्वतंत्रता के अधिकारों की रक्षा करने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा, “भाजपा सामाजिक न्याय की नहीं, सामाजिक अन्याय की राजनीति कर रही है। बाबा साहब अंबेडकर के विचारों का यह सबसे बड़ा अपमान है।”

कांग्रेस बनी रहेगी वंचितों की आवाज

अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा वंचितों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों की आवाज बनेगी। “जहां भी अन्याय या अत्याचार होगा, कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी ताकत से लड़ेंगे। जब तक जाति या धर्म के आधार पर किसी के साथ अन्याय होगा, हमारी लड़ाई जारी रहेगी।”

उन्होंने अंत में कहा, “अब जनता पूछ रही है — मोदी राज में वंचितों को सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार क्यों नहीं है? संविधान ने जो स्वतंत्रता दी, उसकी रक्षा कौन करेगा?”
प्रेस वार्ता में उपस्थित लोगों में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेन्द्र चौबे, प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, सतनाम सिंह, अरुण सोनी, प्रमोद वर्मा, चंचल शर्मा, अब्दुल हमीद डोडे एवं डॉ. नृपेन्द्र नारायण सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page