Connect with us

वाराणसी

“मोदी जी काशी से नहीं जीते, जिताए गए हैं”: अजय राय

Published

on

अजय राय ने चुनाव प्रक्रिया पर उठाए सवाल

वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को अपने लहुराबीर स्थित आवासीय कैंप कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर काशी लोकसभा चुनाव में “वोट चोरी” का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 2024 के काशी चुनाव में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मज़ाक बनाया गया, फर्जी वोटिंग, मतदाता सूची में हेरफेर और सरकारी मशीनरी के खुले दुरुपयोग से भाजपा की जबरन जीत कराई गई।

अजय राय ने स्पष्ट कहा, “मोदी जी काशी से जीते नहीं, बल्कि वोट चोरी और बेईमानी करके जिताए गए हैं।” उन्होंने राहुल गांधी द्वारा प्रस्तुत किए गए पुख्ता सबूतों का हवाला देते हुए बताया कि काशी में संगठित तरीके से मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़े गए और बाहरी राज्यों के लोगों को वोट डलवाया गया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि एक व्यक्ति का नाम एक साथ कर्नाटक और काशी दोनों जगह मतदाता सूची में दर्ज है, और वह वाराणसी के एक स्कूल में वोट डाल चुका है।

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि लाखों फर्जी मतदाता भाजपा-आरएसएस के कार्यकर्ता हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बार-बार मतदान करते हैं। काशी में तैयार की गई फर्जी वोटर लिस्ट के सहारे भाजपा चुनाव जीतती है। यदि निष्पक्ष चुनाव हो तो भाजपा को लोकसभा, विधानसभा या पार्षद स्तर तक जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए और कहा कि यह पूरा खेल चुनाव आयोग की नाक के नीचे हुआ, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उल्टा, चुनाव आयोग विपक्ष को डिजिटल वोटर लिस्ट देने से इंकार कर रहा है। कांग्रेस लगातार ठोस डेटा और सबूत दे रही है, लेकिन आयोग उन्हें स्वीकार करने के बजाय विपक्ष से हलफनामा मांग रहा है।

Advertisement

अजय राय ने चुनाव आयोग से आठ महत्वपूर्ण सवाल भी किए, जिनमें डिजिटल वोटर लिस्ट उपलब्ध न कराना, सीसीटीवी फुटेज मिटाना, फर्जी वोटिंग, विपक्षी नेताओं को धमकाना, और चुनाव आयोग का पक्षपात शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा का चुनावी एजेंट बन चुका है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह कोई साधारण चुनावी विवाद नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र के साथ किया गया बड़ा धोखा है। भाजपा ने काशी में पूरे सिस्टम को चुनाव प्रचार में लगा दिया था। भारी धनराशि का प्रयोग किया गया, और 10 लाख वोट के अंतर का दावा किया गया, जबकि वास्तविकता में मोदी जी को मात्र डेढ़ लाख वोट के अंतर से जीत मिली है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस गड़बड़ी में शामिल भ्रष्ट अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। कांग्रेस काशी के 4 लाख 60 हजार मतदाताओं का आभार व्यक्त करती है और जनता के अधिकारों के लिए लड़ाई जारी रखेगी। अजय राय ने कहा, “अच्छे दिन का झूठा नारा देने वालों का बुरा दिन जरूर आएगा। हम लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का संकल्प लेते हैं।”

अंत में प्रदेश अध्यक्ष ने आम जनता से अपील की कि वे वोट चोरी को लोकतंत्र पर हमला समझें और इसके खिलाफ आवाज उठाएं। उन्होंने लोगों से इस अभियान से जुड़ने के लिए votechori.in/ecdemand वेबसाइट पर जाने और 9650003420 पर मिस्ड कॉल देने का आग्रह किया।

पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह, प्रमोद पाण्डेय, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, फसाहत हुसैन बाबू, वकील अंसारी, सतनाम सिंह, रमजान अली, गुलशन अंसारी, अरुण सोनी, राजेश गुप्ता, सुनील राय, धनश्याम सिंह, किशन यादव, रोहित दुबे और विनीत चौबे उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page