वाराणसी
मोटरबोट बनवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, दो भाइयों के खिलाफ केस दर्ज
वाराणसी। मोटरबोट बनाने के नाम पर 3.80 लाख रुपये की ठगी का मामला भेलूपुर थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो भाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सोनू कुमार और कुंदन कुमार, जो शिवाला इलाके के निवासी हैं, उन्होंने बताया कि उन्होंने वर्ष 2024 में सारनाथ के सराय मोहना निवासी सतन कुमार और रतन कुमार को मोटरबोट बनाने के लिए कुल 3.80 लाख रुपये दिए थे। इस सौदे की कुल राशि 6.40 लाख रुपये तय की गई थी।
धोखाधड़ी के आरोपी दोनों भाइयों ने पैसे लेने के बाद मोटरबोट बनाने का काम शुरू नहीं किया। जबकि उन्हें तीन माह में मोटरबोट हैंडओवर करनी थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए।
इस मामले में भेलूपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर दोनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
