वाराणसी
मॉं गंगा की आरती और बाबा काल भैरव के दर्शन कर पीएम मोदी ने किया नामांकन
वाराणसी। पीएम मोदी सुबह करीब आठ बजे बरेका अतिथि गृह से गंगा पूजन के लिए निकल कर सीधे दशाश्वमेध घाट पर पहुंचें। जहां पर उन्होंने विधि-विधान से मॉं गंगा की आरती उतारी। इसके पश्चात वह क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचे। फिर वहां से उन्होंने कोतवाली स्थित कालभैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए बाबा काल भैरव से जीत का आशीर्वाद मांगा। इसके बाद वह नामांकन करने के लिए जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे।
पीएम के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा और साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण भी शामिल हुए।
इस दौरान पूरा कलेक्ट्रेट परिसर छावनी में तब्दील रहा। नामांकन के समय पीएम मोदी के साथ चार प्रस्तावक साथ में रहे। इनमें रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले गणेश्वर शास्त्री ब्राह्मण समाज से, ओबीसी वर्ग से बैजनाथ पटेल और लालचंद कुशवाहा और दलित समाज से संजय सोनकर पीएम मोदी के नामांकन में बतौर प्रस्तावक शामिल हुए।