अपराध
मैरेज लान में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति के घायल होने के मामले में वांछित अभियुक्त शिवपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार

वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम तथा वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व मे थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0- 525/2023 धारा 286 भादवि व 30 आर्म्स से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विशाल सिंह पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम दान्दूपुर थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी को आज चाँदमारी रिंग रोड अण्डर पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे व निशादेही से एक अवैध तमंचा 0.32 बोर दो जिंदा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 0.32 बोर बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना शिवपुर में मु.अ.स. 546/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।