वाराणसी
मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में न्यायाधीशों की टीम ने अधिवक्ताओं पर 18 रनों से दर्ज की जीत

वाराणसी में यूपी कॉलेज मैदान पर आयोजित एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में न्यायाधीशों की टीम ने अधिवक्ताओं की टीम को 18 रनों से हराया। मैच का उद्घाटन जिला जज वाराणसी, संजीव पांडेय ने दोनों टीमों से मुलाकात कर किया।
बार काउंसिल के सदस्य हरिशंकर सिंह ने टॉस कराया, जिसमें अधिवक्ता टीम के कप्तान और सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
न्यायाधीशों की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवरों में 133 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया। टीम की ओर से मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलर बने न्यायाधीश अंशुमान ने हरफनमौला प्रदर्शन किया। जवाब में, अधिवक्ता टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्षपूर्ण खेल दिखाया, लेकिन 18 रनों से पीछे रहकर अपने सभी विकेट गंवा बैठी।
जिला जज संजीव पांडेय ने विजेता न्यायाधीश टीम और उपविजेता अधिवक्ता टीम को ट्रॉफी और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इसके अलावा, दोनों टीमों के खिलाड़ियों को भी मोमेंटो भेंट किए गए।
इस अवसर पर बार काउंसिल सदस्य हरिशंकर सिंह, विनोद कुमार पांडेय, अरुण त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, विवेक शंकर तिवारी, राजेश मिश्रा और ओम शंकर श्रीवास्तव मौजूद रहे। मैच का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता जेपी सिंह ने किया, जबकि आयोजन में अधिवक्ता संजय सिंह और अन्य सदस्य सक्रिय रहे। मैच में अंपायर की भूमिका मनीष श्रीवास्तव और आनंद सिंह ने निभाई।
यह मैत्रीपूर्ण मुकाबला न केवल खेल भावना को बढ़ावा देने वाला रहा, बल्कि न्यायपालिका और अधिवक्ता समुदाय के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी बना।