मनोरंजन
“मैं क्या करूं?”- सलमान के जवाब पर चौंके अशोक सराफ, जान पर बन आई थी

अशोक सराफ ने साझा किया ‘जागृति’ फिल्म की शूटिंग का खौफनाक किस्सा
मुंबई। वरिष्ठ अभिनेता अशोक सराफ ने हाल ही में फिल्म ‘जागृति’ की शूटिंग के दौरान हुए एक खौफनाक हादसे को याद करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान की एक गलती के चलते उनके गले में असली चाकू लग गई थी, जिससे उनका गला कट गया और खून बहने लगा।
एक इंटरव्यू में अशोक सराफ ने बताया कि फिल्म ‘जागृति’ के एक सीन में सलमान खान को स्क्रिप्ट के अनुसार उन्हें पकड़कर गले पर चाकू अड़ाना था। लेकिन उस सीन के दौरान सलमान ने चाकू की नोंक सीधे उनके गले पर रख दी। ये चाकू नकली नहीं, बल्कि असली थी।
अशोक सराफ ने कहा कि जैसे ही सलमान डायलॉग बोलने लगे और उन्होंने खुद को छुड़ाने की कोशिश की, सलमान ने चाकू को और कस दिया, जिससे उनके गले में कट लग गया। दर्द महसूस होते ही उन्होंने सलमान से कहा, “मेरा गला कट रहा है।” इस पर सलमान का जवाब था, “मैं क्या करूं?”

इसके बाद अशोक सराफ ने सलमान को सुझाव दिया कि चाकू को उल्टा पकड़ा जाए ताकि चोट न लगे, लेकिन सलमान ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने चाकू को गले पर अड़ाए रखा और सीन को जारी रखा। जैसे ही सीन खत्म हुआ और सलमान ने उन्हें छोड़ा, तब जाकर सबको पता चला कि उनके गले से खून बह रहा था।
अशोक सराफ ने कहा, “सोचिए अगर गले की नस कट जाती तो?” उन्होंने इस घटना को अपने जीवन का सबसे डरावना अनुभव बताया और कहा कि वे इसे कभी नहीं भूल सकते।
बता दें कि यह घटना 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘जागृति’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन सुरेश कृष्णा और समीरा अनवर खान ने किया था।
गौरतलब है कि अशोक सराफ 1969 से हिंदी और मराठी सिनेमा का अहम हिस्सा रहे हैं। उन्होंने ‘घर घर की कहानी’, ‘बड़े घर की बेटी’, ‘करण अर्जुन’, ‘गुप्त’, ‘बंधन’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘यस बॉस’, ‘जोरू का गुलाम’, ‘क्या दिल ने कहा’ और ‘सिंघम’ जैसी दर्जनों फिल्मों में अपनी अभिनय प्रतिभा का परिचय दिया है।
टीवी की दुनिया में भी उन्होंने लोकप्रियता हासिल की। ‘हम पांच’ में अशोक माथुर का किरदार निभाकर वे घर-घर में पहचाने गए। इसके अलावा वे ‘प्रोफेसर प्यारेलाल’ जैस’ जैसे धारावाहिकों में भी नजर आए हैं।