Connect with us

गोरखपुर

मेहदावल में सपा नेता विजय बहादुर का जनसम्पर्क अभियान तेज

Published

on

जनता के बीच बढ़ती लोकप्रियता बनी चर्चा का विषय

मेहदावल (गोरखपुर)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव ने रविवार को मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का तूफानी दौरा किया। जनसम्पर्क अभियान के दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से मुलाकात की और उनके सुख-दुःख की जानकारी ली। क्षेत्रवासियों के अनुसार, पूर्व विधायक लगातार विगत कई महीनों से आम जनता के बीच सक्रिय रहकर हर खुशी और विपत्ति में उनके साथ खड़े हैं। इसी वजह से उनकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और जनता में उनके प्रति विश्वास भी गहराता जा रहा है।

इसी क्रम में ग्राम पंचायत गौवडौरी के गोपालपुर टोला मईलापुर में पंचायत सहायक संगठन द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में पंचायत सहायकों के साथ हो रहे उत्पीड़न, कार्य संबंधी दिक्कतों और क्षेत्र की जनसमस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में संगठन की मजबूती और पंचायत स्तर पर पारदर्शिता के मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में क्षेत्र के अधिकांश पंचायत सहायक, ग्रामवासी एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से अशोक कुमार यादव, दीपक कनौजिया, राधेश्याम यादव, भुसावल ऋषिराज, राम आशीष यादव, राजेंद्र, राहुल सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।

इस अवसर पर पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव जनता के अधिकारों की रक्षा और गरीब, वंचित वर्ग की आवाज उठाने के लिए समर्पित रही है। उन्होंने उपस्थित पंचायत सहायकों और ग्रामवासियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को पार्टी स्तर पर उठाया जाएगा और समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

Advertisement

पूर्व विधायक की सक्रियता और जनता से गहरा जुड़ाव इस समय पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जनता के बीच उनका सहज और मिलनसार स्वभाव उन्हें अन्य नेताओं से अलग पहचान दिला रहा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page