Connect with us

वाराणसी

“मेरी माटी-मेरा देश-अमृत कलश यात्रा” कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर प्रत्येक घर से मुट्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल) प्राप्त किया गया

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

ग्राम पंचायतों से 01 से 13 अक्टूबर के मध्य संग्रहीत अमृत कलश लेकर युवक/महिला मंगल दल/नेहरू युवा केन्द्र एवं अन्य ग्रामीणजन जुलूस के शक्ल में ग्रामीण मार्गों से होते हुए ब्लाक मुख्यालय पर पहुॅचा रहे है

समस्त ग्रामों से अमृत कलशों में संग्रहीत मिट्टी का भावमय मिश्रण करते हुए ब्लाक स्तरीय अमृत कलश तैयार किया जायेगा

समस्त ब्लाकों एवं नगर निकायों में एकत्रित किये गये अमृत कलशों को 13 से 25 अक्टूबर के मध्य तिथियों में जिला मुख्यालय पर पहुॅचाया जायेगा

25 अक्टूबर को शहीद स्थल, सिगरा में भव्य समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा

Advertisement

26 अक्टूबर को प्रातः काल अमृत कलश यात्रा लखनऊ एवं 27 अक्टूबर को राजधानी नई दिल्ली जायेंगी

       वाराणसी। “आजादी का अमृत महोत्सव” योजना के अन्तर्गत जनपद में “मेरी माटी-मेरा देश-अमृत कलश यात्रा” कार्यक्रम के अंतर्गत 11 से 30 सितम्बर के मध्य ग्राम पंचायत स्तर पर प्रत्येक घर से मुट्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल) प्राप्त किये जाने का कार्य के क्रम में 09 सितम्बर को ग्राम पंचायत मुर्दहा, विकास खण्ड हरहुआ में उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति तथा जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह, अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया,तत्पश्चात जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में उक्त कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न कराया गया है।
       जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया कि जनपद के सभी विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों से 01 से 13 अक्टूबर के मध्य संग्रहीत अमृत कलश लेकर युवक मंगल दल/महिला मंगल दल/नेहरू युवा केन्द्र एवं अन्य ग्रामीणजन जुलूस के शक्ल में ग्रामीण मार्गों से होते हुए ब्लाक मुख्यालय पर पहुॅचेंगे, जहाँ समस्त ग्रामों से अमृत कलशों में संग्रहीत मिट्टी का भावमय मिश्रण करते हुए ब्लाक स्तरीय अमृत कलश तैयार किया जायेगा। संबंधित खंड विकास अधिकारियों द्वारा ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के क्रम में 08 अक्टूबर को विकास खण्ड चिरईगॉव, चोलापुर व पिण्डरा, 09 अक्टूबर को हरहुआ, बड़ागाँव व का०वि०पी० तथा 10 अक्टूबर को सेवापुरी व अराजीलाइन में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अपने विकास खण्ड हेतु निर्धारित तिथि को उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किये जाने हेतु ग्रामीणजन को अवगत कराये जाने का कार्य सम्बन्धित ग्राम प्रधान/पंचायत सचिव/रोजगार सेवक एवं अन्य माध्यमों से करायेंगे। विकास खण्ड के ग्राम पंचायतों से आने वाले कलशों को विकास खण्ड मुख्यालय पर एकत्र कराकर सुरक्षित रखवाना, उक्त कार्यक्रम में स्थानीय विधायक/ब्लाक प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को प्रतिभाग किये जाने हेतु आमंत्रित किया जायेगा, जुलूस की शक्ल में आये ग्रामीणों को उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित कराये जाने हेतु उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित कराना व ब्लाक स्तरीय उक्त समारोह में वीरों का सम्मान भी किया जायेगा। उक्त हेतु संबंधित खण्ड विकास अधिकारी अपने स्तर से कार्यक्रम में प्रतिभाग किये जाने हेतु पूर्व में ही अवगत करायेंगे। इसी प्रकार समस्त ब्लाकों एवं नगर निकायों में एकत्रित किये गये अमृत कलशों को 13 से 25 अक्टूबर के मध्य तिथियों में जिला मुख्यालय पर पहुॅचाया जायेगा तथा 25 अक्टूबर को शहीद स्थल, सिगरा में भव्य समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराया जायेगा। जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों हेतु जिला सांस्कृतिक अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है तथा निर्देशित गया है कि विकास खण्डों/नगर निकायों से लाये गये अमृत कलशों को एकत्रित कराकर सुरक्षित रखवाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायें तथा 26 अक्टूबर को प्रातः काल अमृत कलश एवं युवक मंगल दल/महिला मंगल दल/नेहरू युवा केन्द्र के चयनित सदस्यों को लखनऊ पहुॅचाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के अनुसार 17 अक्टूबर को सेवापुरी, का०वि०पी० व अराजीलाइन, 18 अक्टूबर को हरहुआ व बड़ागांव तथा 19 अक्टूबर को चिरईगाँव, चोलापुर व पिण्डरा विकास खण्ड से अमृत कलश जिला मुख्यालय पर लाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर नामित नोडल अधिकारी/जिला सांस्कृतिक अधिकारी बनाया गया है। सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अपने विकास खण्ड में संग्रहीत किये गये अमृत कलशों के मिश्रण से तैयार किये गये कलशों को निर्धारित तिथि में जिला मुख्यालय पर (शहीद स्थल सिगरा) पहुँचवायेंगे (एक कलश 2 से 2.5 कि०ग्रा० से अधिक का न हो),  जिला सांस्कृतिक अधिकारी द्वारा नगर निकायों/विकास खण्डों से निर्धारित तिथियों में लाये गये अमृत कलशों को एकत्रित कर सुरक्षित रखवाया जायेगा। 25 अक्टूबर को आयोजित होने वाले भव्य समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थायें सांस्कृतिक विभाग द्वारा
सुनिश्चित कराई जायेगी। उक्त कार्यक्रम में सांसद/विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को प्रतिभाग किये जाने हेतु सांस्कृतिक विभाग द्वारा आमंत्रित किया जायेगा। 26 अक्टूबर को प्रातः काल अमृत कलश एवं युवक मंगल दल/महिला मंगल दल/नेहरू युवा केन्द्र के चयनित सदस्यों को लखनऊ पहुॅचाये जाने हेतु 02 सुसज्जित बसों की व्यवस्था सांस्कृतिक विभाग द्वारा सुनिश्चित कराई जायेगी। उक्त बस में माटी गीत तथा अन्य राष्ट्रभक्ति पूर्ण डी०जे०/लाउड स्पीकर की भी व्यवस्था की जायेगी। 25 अक्टूबर को जनपद स्तर पर कार्यक्रम सम्पन्न कराये जाने के उपरान्त 26 अक्टूबर को प्रातः काल अमृत कलश यात्रा एवं चयनित सदस्यों को सांस्कृतिक विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये सुसज्जित बस के माध्यम से जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रदेश की राजधानी लखनऊ लेकर जायेगें  तथा लखनऊ में 27 अक्टूबर को कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरान्त अमृत कलश यात्रा के साथ राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली जायेंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page