Connect with us

चन्दौली

मेडिकल कॉलेज के बच्चों ने देशभक्ति के बिखेरे रंग

Published

on

चंदौली। डीडीयू नगर स्थित कमलापुर एकौनी के जीवक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के संस्थापक एवं पूर्व एमएलसी शिवबोध राम ने ध्वजारोहण किया।

ध्वजारोहण के बाद मेडिकल कॉलेज के बच्चों द्वारा देशभक्ति के शान में खड़े होकर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया और हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व नायकों को याद किया गया।

ध्वजारोहण के तुरंत बाद, देश की एकता और समृद्धि का प्रतीक माने जाने वाले तीन रंगों के मनमोहक गुब्बरों को हवा में छोड़ा गया, जो भारत के उज्जवल भविष्य की आशा देते थे। यह तीन रंग केसरिया, सफेद एवं हरे थे।

इसी के साथ मेडिकल कॉलेज के बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन डॉक्टर सुनील कुमार गौतम ने कहा कि देशभक्ति सिर्फ शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से प्रमाणित होती है। जो अपने कर्तव्य को समझ ले वही सही अर्थ में स्वतंत्रता है।

उन्होंने भारतीय होने पर अभिव्यक्त करते हुए कहा कि हम प्रगतिशील, कर्मशील, कल्याणकारी, सुसंगठित, भावनात्मक और गौरवशाली भारतीय हैं। हमारी पहचान हमारे संस्कार और सीमा की सुरक्षा में छिपी है। हम सभी को मिलकर एक सशक्त, स्वच्छ और समृद्ध भारत का निर्माण करना चाहिए।

Advertisement

उन्होंने सभी मेडिकल के छात्रों से कहा कि मेडिकल की शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी अपनाने की जरूरत है। साथ ही कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक छुट्टी ही नहीं, बल्कि यह उन बलिदानों को याद करने का दिन है जिनकी वजह से हमें आजादी मिली। हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहना चाहिए और देश की प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए।

इसी के साथ मेडिकल कॉलेज से एक तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो खजूर गांव एकौनी सहित आसपास के कई गांवों से होते हुए पुनः मेडिकल कॉलेज पर आकर समाप्त हुई।

इस अवसर पर मेडिकल के विद्यार्थी राहुल यादव, राज गुप्ता, सौम्या सिंह, अभिषेक यादव, पूजा पाल, वैभवी विश्वकर्मा, श्रद्धा केसरी, साक्षी पटेल, संध्या पटेल, सृष्टि शुक्ला, मोहम्मद इब्राहिम, संदीप यादव, अस्मिता यादव, शिवानी यादव, हरे कृष्णा, अंकुर, संदीप कश्यप, दीपक कुमार वर्मा, वैष्णव, मेडिकल कॉलेज से गोपाल दास गुप्ता के साथ मेडिकल कॉलेज के तमाम बच्चे और बच्चियां तिरंगा यात्रा में शामिल रहे।

इस अवसर पर प्रोफेसर प्रदीप जैन, वरिष्ठ चिकित्सक पी.एस. मिश्रा, एम. प्रसाद के साथ संस्था के तमाम कर्मचारी और पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी को अल्पाहार देकर विदा किया गया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page