वाराणसी
मृतक गौतम राजभर के घर पहुंचे पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटेल, परिजनों को दी आर्थिक सहायता

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के कल्लीपुर गाँव में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल मृतक गौतम राजभर के घर पहुँचे। उन्होंने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही, उन्होंने मेहदीगंज (मिर्जामुराद) स्थित नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले गौतम राजभर के शव की न्यायिक जांच की माँग की। इस मौके पर सपा के जिलाउपाध्यक्ष कन्हैया लाल राजभर, तेजनाथ प्रधान, राजनाथ भारती, रामप्रकाश मास्टर, बबऊ यादव, उमेश पटेल आदि लोग मौजूद रहे।
बता दें कि मेंहदीगंज गाँव स्थित एक गोशाला के सामने नहर में बीते सोमवार की देर रात एक पल्सर बाइक ग्रामीणों को पड़ी मिली। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने बाइक के पास एक युवक का शव भी नहर में पड़ा पाया। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और बाइक नंबर के आधार पर युवक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई।

मृतक की पहचान मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कल्लीपुर बड़ी पाही गाँव निवासी गौतम राजभर (40 वर्ष), पुत्र लल्लन राजभर के रूप में हुई। मृतक के पिता ने बताया कि गौतम एक शादी में गया हुआ था और वहीं से घर लौट रहा था। परिजनों को आशंका है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को बाइक समेत नहर में फेंक दिया।
मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और राजगीर का कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना स्थल पर पहुँची मृतक की माँ शांति देवी और पत्नी चाँदनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के तीन पुत्र बताए गए हैं।
इस संबंध में मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। वहीं, परिजनों का कहना है कि युवक के सिर और चेहरे पर कई स्थानों पर चोट के निशान हैं, जिससे आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंका गया है।