गाजीपुर
मुहम्मदाबाद पुलिस ने तीन गो-तस्करों को किया गिरफ्तार

गाजीपुर। जिले के थाना मुहम्मदाबाद पुलिस टीम ने तीन गोवंश तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच राशि गाय-भैंस बरामद की है। पुलिस अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना मुहम्मदाबाद के नेतृत्व में टीम ने कठउत गांव के पास मेन रोड पर बिहार और पश्चिम बंगाल ले जाई जा रही दो गाय और तीन बछड़ों के साथ तीन तस्करों को दबोच लिया। वहीं, एक तस्कर मौके से फरार हो गया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने फरार तस्कर का नाम सैफ पुत्र अख्तर निवासी नोनहरा थाना नोनहरा बताया।
अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों ने यह भी बताया कि वे मुमताज निवासी नोनहरा के साथ मिलकर गौवंश को नाव के माध्यम से बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल में ऊँचे दाम पर बेचते हैं और इससे उन्हें भारी मुनाफा होता है।
इस मामले में थाना मुहम्मदाबाद पर मु0अ0सं0 324/2025 दर्ज कर धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में चौथी राम, पुत्र स्व. जगदीश, आनन्द कुमार, पुत्र धीरज राम और गुफरान अली, पुत्र हामिद हाश्मी का नाम है। चौथी राम पर पहले भी गोवंश तस्करी और गोवंश अधिनियम में 3 मामलों में मुकदमा दर्ज है। आनन्द कुमार और गुफरान अली पर वर्तमान मामले के अलावा कोई पूर्व मामला नहीं है।