Connect with us

गाजीपुर

मुहम्मदाबाद के नागरिकों ने ली ट्विन बिन शपथ

Published

on

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद के वार्ड नं. 5 (नवापुरा) और वार्ड नं. 6 (काजीटोला) में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत क्षमता प्रवर्धन हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कूड़े के पृथक्करण के संदर्भ में विस्तारपूर्वक वक्ताओं द्वारा जानकारी दी गई।

जिसमें आमजनमानस ने ट्विन बिन डस्टबिन – हरा (गीला) एवं नीला (सूखा) अलग-अलग करने की शपथ भी ली। साथ ही वार्ड के समस्त आमजनमानस से अपील की गई कि नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें। ताकि कूड़े का निस्तारण सही जगह एवं सही समय पर किया जा सके और हमारी स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग आए।

अध्यक्ष रईस अहमद ने आमजनमानस की समस्याएं भी सुनी और त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया। साथ ही स्वच्छता एवं सफाई के संदर्भ में नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद के टोल फ्री नंबर 1533 / 14420 पर संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज कराने का सुझाव भी दिया।

Advertisement

बैठक में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति ने भी भरपूर सहयोग किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जियो स्टेट के कर्मचारी अमरेंद्र सिंह, स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर संतोष कुमार यादव, कार्यालय अधीक्षक लल्लू सिंह यादव, एस. बी. एम. प्रभारी श्याम बाबू सैनी, सफाईकर्मी आलमगीर, जीउत रावत और वार्ड की महिलाएँ, पुरुष एवं नगर पालिका के कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page