गाजीपुर
मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
गाजीपुर। रामपुर मांझा थाने की पुलिस ने देर रात जेवल गांव के पास हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। वह दो माह पूर्व यूनियन बैंक मित्र से हुई लूट की घटना में वांछित था। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।
पुलिस ने मौके से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, एक बाइक और लूट के 60 हजार रुपये बरामद किए हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिले के एसपी डॉ. ईराज राजा ने बताया कि करीब दो महीने पहले सरौली गांव निवासी सोनू चौधरी सहित अन्य बदमाशों ने यूबीआई बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे बैंक मित्र को निशाना बनाया था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। जेवल गांव के पास पुलिस को देखते ही सोनू ने फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और वह घायल हो गया।
उल्लेखनीय है कि 8 अगस्त को रामपुर मांझा क्षेत्र के भवानीपुर गांव के पास धरवां गांव निवासी और सहज जनसेवा केंद्र संचालक छोटे प्रजापति से दिनदहाड़े तीन नकाबपोश बदमाशों ने 5.47 लाख रुपये लूट लिए थे। लूट के बाद अपराधियों ने हवा में तीन राउंड फायर कर फरार हो गए थे। इसी प्रकरण में गिरफ्तार सोनू चौधरी मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।
