Connect with us

गाजीपुर

मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद

Published

on

गाजीपुर। जिले में थाना बरेसर और थाना करीमुद्दीनपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी शातिर बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अपाचे मोटरसाइकिल, अवैध कट्टा और खोखा कारतूस बरामद किया।

मध्यरात्रि में थानाध्यक्ष बरेसर संतोष कुमार पाठक अपनी टीम के साथ अलावलपुर में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान जिला नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि प्रभारी निरीक्षक थाना करीमुद्दीनपुर एक बदमाश का पीछा कर रहे हैं, जो कामुपुर अंडरपास से होते हुए बाराचवर के रास्ते जहूराबाद की ओर भाग रहा है।

पुलिस ने घेराबंदी की और सिपाह पुलिया के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की। बदमाश ने पुलिस को देखकर वाहन मोड़ा और अनियंत्रित होकर गिर गया। खुद को घिरता देख उसने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके बाएं पैर में लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान महावीर यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव, निवासी ग्राम गंधपा, थाना करीमुद्दीनपुर, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट सहित पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।

Advertisement

इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार बरवार (थाना करीमुद्दीनपुर), थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक (थाना बरेसर), उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार पांडेय (थाना बरेसर), और उपनिरीक्षक बालमुकुंद दुबे (थाना करीमुद्दीनपुर) की अहम भूमिका रही।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa