जौनपुर
मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, दो फरार

जौनपुर। जनपद के थाना मुंगराबादशाहपुर और स्वाट टीम के संयुक्त अभियान में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय शातिर अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। घायल हालत में गिरफ्तार किए गए आरोपी पर 25,000 रुपये का ईनाम था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक पिकअप गाड़ी, एक तमंचा 315 बोर, 07 देशी सुतली बम, एक कुल्हाड़ी और एक जंजीर बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डॉ. कौस्तुभ के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के मार्गदर्शन में दिनांक 27 दिसंबर 2024 की रात को थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। चौकी क्षेत्र सतहरिया से हाइवे पर गश्त के दौरान सुजानगंज ओवरब्रिज के नीचे पहुंचे।
इस दौरान स्वाट टीम द्वितीय के प्रभारी निरीक्षक रामजनम यादव ने सूचना दी कि कुछ पेशेवर बदमाश एक संगठित गिरोह के रूप में एक पिकअप गाड़ी लेकर क्षेत्र में पशु चोरी की योजना बना रहे हैं। इस पर प्रभारी निरीक्षक ने पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने की हिदायत दी। कुछ समय बाद स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पिकअप गाड़ी में 3-4 बदमाश मुंगराबादशाहपुर की ओर आ रहे हैं, जिन्हें स्वाट टीम ने घेर लिया है।

मुंगराबादशाहपुर पुलिस की टीम सुजानगंज रोड पर आगे बढ़ी तो उन्हें तेज रफ्तार से आ रही पिकअप गाड़ी नजर आई। जब पुलिस ने गाड़ी की घेराबंदी की तो चालक ने पुलिस पर बम फेंका और फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में पुलिस बाल-बाल बच गई। बाद में पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के दोनों पैर में गोली लगी। उसे तत्काल पीएचसी मुंगराबादशाहपुर भेजा गया, जबकि एक अन्य बदमाश मौके से गिरफ्तार हो गया।
दो बदमाश फरार हो गए, जिन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, और फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे अपराधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।