गाजीपुर
मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल, छह गिरफ्तार, असलहा और बाइक बरामद

गाजीपुर। जिले में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली। थाना गहमर और थाना जमानियां पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात प्राथमिक विद्यालय शेरपुर के पास घेराबंदी कर 6 बदमाशों को दबोच लिया। इस दौरान मुठभेड़ में एक बदमाश अमन कुमार राम के पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए सीएचसी भदौरा भेजा गया।
पुलिस ने मौके से 2 देसी पिस्तौल 315 बोर, 1 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारतूस, 2 मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल और 1 लैपटॉप बरामद किया। गिरफ्तार बदमाशों में विशाल कुमार, उज्जवल तिवारी, सुजीत यादव, गोलू उर्फ गौरव और टिंकू कुमार शामिल हैं। वहीं एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।