अपराध
मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद
वाराणसी। सोमवार की सुबह भोर में उस समय हड़कंप मच गया जब गोलियों की तड़तड़ाहट से लोगों की नींद खुल गई। पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ 3:30 बजे भोर में हुई। रिंग रोड पर स्थित एक छात्रावास के पास दो बदमाश मोटरसाइकिल से जा रहे थे। पुलिस को पेट्रोलिंग करते देख बदमाश घबरा गए और पुलिस पर फायर झोंक दिया, जिससे पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया। मुठभेड़ में एक बदमाश को बाएं पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा बदमाश पकड़ लिया गया। पुलिस ने मौके से 315 बोर की पिस्तौल व कारतूस भी बरामद किया है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल बदमाश का नाम किशन सरोज है। पुलिस ने बताया कि, यह बदमाश बीते रविवार की भोर में बुजुर्ग महिला से हुई चेन छिनैती की घटना में शामिल थे। दूसरे बदमाश का नाम विक्की जायसवाल है और वह जौनपुर जिले का रहने वाला है। उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद दोनों बदमाशों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
