चन्दौली
मुगलसराय-पड़ाव चौराहे पर नया पुलिस बूथ तैयार

मुगलसराय (चंदौली)। कार्यदाई संस्था द्वारा नया पुलिस बूथ बनकर तैयार हो गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बूथ पर सभी सीसीटीवी कैमरे चालू कर दिए गए हैं। स्थानीय निवासियों का मानना है कि इस कदम से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। कैमरों की निगरानी से अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी, क्योंकि पड़ाव चौराहा तीन जिलों को जोड़ता है। यहां से प्रतिदिन लाखों यात्री और वाहन गुजरते हैं।
नए कैमरों की स्थापना से अपराध नियंत्रण में कितनी सहायता मिलेगी, यह आने वाला समय स्पष्ट रूप से बता पाएगा। पिछले वर्ष नवंबर में पड़ाव से गोदना मोड़ तक बन रही सिक्स लेन सड़क के निर्माण के कारण पुलिस बूथ को हटाना पड़ा था। इससे चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी हट गए थे। कैमरे की अनुपस्थिति से पुलिस को चोरों को पकड़ने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन की तरफ से बहुत ही नेक पहल की गई है।